हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोगों की मदद करने में भी आगे है शिमला की स्मार्ट पुलिस, एक महीने में इतने लोगों को किया रेस्क्यू

यूं तो शिमला पुलिस नशे और चोरी के बढ़ते मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन मुश्किल में फंसे लोगों कि सहायता करने में भी शिमला की स्मार्ट पुलिस (Smart Shimla Police) पीछे नहीं है. जिला पुलिस ने हाल ही में न केवल बर्फ में फंसे लोगों की सहायता की, बल्कि उनका रेस्क्यू कर सही सलामत सुरक्षित जगह पर भी पहुंचाया. पुलिस ने पिछले एक महीने के दौरान 300 से अधिक लोगों को गंभीर/आपातकालीन स्थितियों से बचाया है.

SP Shimla Monika Bhutungru
एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू

By

Published : Jan 14, 2022, 6:32 PM IST

शिमला:यूं तो शिमला पुलिस नशे और चोरी के बढ़ते मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन, मुश्किल में फंसे लोगों कि सहायता करने में भी शिमला की स्मार्ट पुलिस पीछे (Smart Shimla Police) नहीं है. जिला पुलिस ने हाल ही में न केवल बर्फ में फंसे लोगों की सहायता की, बल्कि उनका रेस्क्यू कर सही सलामत सुरक्षित जगह पर भी पहुंचाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी शिमल डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि पुलिस लोगों के लिए मददगार साबित हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस आए दिन लोगों की यथासंभव सहायता कर रही है. पिछले एक महीने के दौरान, शिमला पुलिस ने 300 से अधिक (Shimla Police rescued tourists) लोगों को गंभीर/आपातकालीन स्थितियों से बचाया है. इसके लिए शिमला पुलिस ने दस 4X4 बचाव वाहन तैनात किए हैं. जो कि शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं और सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर जाकर लोगों को रेस्क्यू (Tourist stuck in shimla rescued) किया जाता है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चौहारा क्षेत्र के खराशाली जंगल से आए चार पर्यटक, खिड़की से दस लोग, कल्याणी हेलीपैड से आईजीएमसी शिमला तक दो पर्यटक, चीनी बंगला से एनएच-5 कुफरी शिमला तक छह लोगों को रेस्क्यू किया. इसके अलवा पुलिस ने तवी मोड़ के पास बर्फ में गिरे एक वाहन को बचाया और उसमें मौजूद लोगों को तुरंत आईजीएमसी शिमला पहुंचाया. जबिक मशोबर में भी एक ट्रक बर्फ (Snowfall in shimla) में फंस गया था, जिसमें मौजूद लोगों को तुरंत रेस्क्यू किया गया.

एसपी शिमला (Shimla police emergency number) का कहा कि लोग पुलिस को अपना सहयोगी ही समझे और बर्फ के दौरान अन्य गंभीर परिस्थितियों में लोग पुलिस की सहायता ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बर्फ के दौरान गाड़ियां स्किड कर रही हैं. ऐसे में जो पर्यटक बाहर से शिमला घूमने आ रहे हैं, वह प्रशिक्षित चालक ही अपने साथ लाएं. जिसे बर्फ में गाड़ी चलाने की जानकारी हो. उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो बर्फ के बीच बिना वजह न जाएं और यदि मुसीबत में फंस जाएं, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:Water wastage in Hamirpur: रोजाना बर्बाद हो रहा सैकड़ों लीटर पेयजल, नहीं ले रहा कोई सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details