शिमलाः राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यो को गति देकर जल्द पूरा करने के निर्देश शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को दिए हैं. बुधवार को बचत भवन में स्मार्ट सिटी सिटीजन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर निगम की महापौर, उप महापौर और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विक्रमादित्य सिंह और पार्षद ऑनलाइन इस बैठक से जुड़े. इस दौरान स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक पंकज राय ने स्मार्ट सिटी के तहत कार्यो की प्रेजेंटेशन दी और जो कार्य शुरू किए गए हैं उसकी जानकारी भी दी. साथ ही इस दौरान सुझाव भी दिए गए.
बैठक में शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यो को पूरा करने के लिए ढाई साल बचा है.
इन प्रोजेक्टों को जल्द जमीन पर उतारे और समय का ख्याल रखें. समय पूरा होने के बाद इन प्रोजेक्ट को फंडिंग नहीं मिलेगी. इसलिए जितना जल्दी हो सके इन प्रोजेक्टों को शुरू करें ताकि इन प्रोजेक्टों को केंद्र से फंडिंग मिल सके. उन्होंने कहा कि स्टेक होल्डर से भी बैठकों के अलावा सुझाव लें ताकि स्मार्ट सिटी के तहत अच्छा काम हो सके.