शिमला:राजधानी शिमला में मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब आधुनिक बस स्टॉप बनेंगे. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के अलग अलग हिस्सों में हिमाचली लुक के बस स्टॉप बनाए जाएंगे, जिसमें वाई-फाई सुविधा के साथ ही मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट भी लगाए जाएंगे. यही नहीं स्टॉप पर बस रुकने से जाम न लगे इसके लिए अलग से लेज बनाई जाएगी.
स्मार्ट बनेंगे शिमला के बस स्टॉप
पहले चरण में बेम्बलोई ओर टोलेंड में सब स्टॉप बनाने की योजना है. इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जगह का निरीक्षण भी किया है और जल्द ही टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद शहर के अन्य बस स्टॉप का कार्य भी शुरू किया जाएगा.
आधुनिक तकनीकों से लैस बस स्टॉप का निर्माण
स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में आधुनिक तकनीकों से लैस बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा. जिसमें चार्जिंग प्वाइंट के साथ ही टॉयलेट और एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी. इन बस स्टॉप को हिमाचली लुक में बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्टॉप पर बसों के रुकने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है इसको देखते हुए बस लेज भी बनाई जाएगी. बस स्टॉप पर स्क्रीन भी लगाई जाएगी और छत पर सोलर पैनल भी लगाया जाएगा. इसके लिए शहर के कुछ बस स्टॉप का निरीक्षण किया गया है और जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
बता दें कि शिमला शहर में कई हिस्सों में बस स्टॉप नहीं है और लोगों को सड़क किनारे खड़े होकर ही बसों का इंतजार करना पड़ता है. शहर में हालांकि बस स्टॉप तो बनाए गए हैं लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है. वहीं, अब इन बस स्टॉप की हालत को स्मार्ट सिटी के तहत सुधारा जाएगा.
ये भी पढ़ें-पश्चिमी बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला, सीएम जयराम ने बताया कायराना हरकत