कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में चल रही 3 दिवसीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदकों के साथ हिमाचल पहले स्थान पर रहा है. आर्मी की टीम ने तीन स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे व आइटीबीपी (भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) व जम्मू कश्मीर की टीमें दो-दो स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में 14 प्रतियोगिताएं हुई. चैंपियनशिप में (Skiing and Snowboard Championship) आर्मी व आइटीबीपी सहित कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड सहित लाहौल स्पीति की टीम के 215 खिलाड़ियों ने भाग लिया. हिमाचल की टीम ने छह स्वर्ण, आठ रजत व पांच कांस्य पदकों के साथ कुल 19 पदक प्राप्त किए. आर्मी की टीम ने तीन स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक व चार कांस्य पदक के साथ कुल 10 पदक हासिल किए.
जम्मू कश्मीर की टीम ने दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक हासिल किया. आइटीबीपी की टीम ने दो स्वर्ण एक रजत व एक कांस्य पदक जीता. कर्नाटक की टीम ने एक स्वर्ण पदक, एक रजत व एक कांस्य पदक जबकि उत्तराखंड की टीम ने तीन रजत प्राप्त किए. प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष वर्ग की स्नो बोर्ड सलालम प्रतियोगिता हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर की टीम का दबदबा रहा. जिसमें मेहराज जुद्दीन खान ने स्वर्ण पदक जीता. वही, आर्मी के विवेक राणा ने रजत,जबकि आर्मी के ही कर्ण सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया.