शिमलाः सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (Satluj Jal Vidyut Nigam Limited) ने बिहार में 200 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी विद्युत परियोजना हासिल कर ली है. एसजेवीएनएल (SJVNL) के प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने 13 अगस्त को आयोजित ई-रिवर्स नीलामी (e-Reverse Auction) के दौरान बिल आधार पर 3 रुपये 11 पैसे यूनिट की दर से 200 मेगावाट परियोजना की खुली प्रतिस्पर्धा टैरिफ बोली प्रक्रिया के माध्यम से हासिल किया.
नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में जल विद्युत निगम का यह एक क्रांतिकारी कदम है. एसजेवीएनएल ने बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा जारी 200 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धा प्रक्रिया में भाग लिया. इस परियोजना के निर्माण और विकास की संभावित लागत 1 हजार करोड़ रुपए है. इस परियोजना में पहले वर्ष में 420.48 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन की संभावना और 25 वर्षों की परियोजना संचाई विद्युत उत्पादन लगभग 10 हजार 512 मिलियन यूनिट है. बीआरइडीए और एसजेवीएनएल के मध्य पीपीए पर 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षर होंगे.