किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत टिडोंग विद्युत परियोजना में बुधवार रात छह मजदूरों की तबीयत खराब हो गई. मजदूरों ने जंगली सब्जियों को पकाकर खाया था, इसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. परियोजना प्रबंधन ने मजदूरों को रिकांगपिओ चिकित्सालय में इलाज के लिए दाखिल करवाया.
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मजदूरों को रामपुर खनेरी चिकित्सालय रेफर कर दिया. इस बारे में सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि टिडोंग के पास परियोजना में कुछ मजदूरों ने जंगली सब्जी खाई थी. जिसके बाद इन सभी मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई.
तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रामपुर खनेरी चिकित्सालय भेजा गया. उन्होंने कहा कि रामपुर चिकित्सालय से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर स्वस्थ हैं और इन्हें जल्द चिकित्सालय से छुट्टी दे दी जाएगी.