हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिज मैदान पर घूम रही थी UP नंबर की कार, पुलिस ने कटा हजारों का चालान - रिज मैदान कार चालान

रिज मैदान पर गुरुवार शाम को बिना परमिट की यूपी नंबर की कार का पुलिस ने चालान काटा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी शूटिंग के लिए शिमला पहुंची थी, लेकिन कार वालों के पास रिज मैदान पर घूमने की परमिशन नहीं थी. इस पर पुलिस की एसआईयू टीम ने तीन हजार का चालान काटा है.

Ridge Maidan Car Challan रिज मैदान कार चालान
Ridge Maidan Car Challan

By

Published : Jan 8, 2021, 3:55 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला के रिज मैदान पर गुरुवार शाम को बिना परमिट की गाड़ी धड़ल्ले से घूमती रही. लोग देखते ही रह गए कि रिज मैदान पर यूपी नंबर की कार कैसे पहुंची. उधर, पुलिस वालों ने जब गाड़ी वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के लिए आए हैं और उनके पास पास परमिशन भी है.

शूटिंग के लिए शिमला आई थी गाड़ी, रिज की नहीं थी परमिशन

पुलिस अधिकरियों ने देर तक जांच पड़ताल की उसके बाद पुलिस ने पाया कि गाड़ी शूटिंग के लिए आई है. पुलिस ने पाया की वाहन चालक के पास परमिशन है लेकिन रिज मैदान पर आने का कोई परमिट नहीं है. इस पर पुलिस ने गाड़ी का चालान किया है. पुलिस ने तीन हजार का चलान किया है.

बता दें कि शिमला के मॉल रोड और रिज मैदान पर कोई भी गाड़ी नहीं आ सकती है. केवल राज्यपाल , सीएम, एंबुलेंस की गाड़ी ही रिज मैदान पर आ सकती है. कोई आपातकाल हो जाए तो विशेष परिस्थियों में आईजीएमसी जा सकते हैं. एसपी मोहित चवाला ने बताया कि गाड़ी का एसआईयू टीम ने चालान किया है.

ये भी पढ़ें-छात्रवृति घोटाला: मुख्य आरोपी ने पत्नी को 9 फर्जी संस्थानों का मालिक बना हड़पे करोड़ों

ABOUT THE AUTHOR

...view details