हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमफेड पेट्रोल पंप घोटाला: हिमाचल सरकार ने SP शिमला की अध्यक्षता में गठित की SIT - हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू

ठियोग में जगेड़ी हिमफेड पेट्रोल पंप में हुए करीब 1.30 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के लिए सरकार ने विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन कर दिया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Himachal Pradesh Director General of Police Sanjay Kundu) ने एसआईटी के गठन के आदेश जारी किए हैं.

dgp himachal on Himfed petrol pump scam case
हिमफेड पेट्रोल पंप घोटाले में एसआईटी गठित

By

Published : Apr 25, 2022, 9:02 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में जगेड़ी हिमफेड पेट्रोल पंप में हुए करीब 1.30 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के लिए सरकार ने विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन कर दिया है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Himachal Pradesh Director General of Police Sanjay Kundu) ने एसआईटी के गठन के आदेश जारी किए हैं.

एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू (SP Shimla Monica Bhutungroo) को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एसपी क्राइम वीरेंद्र कालिया, अतिरिक्त एसपी साइबर क्राइम नरवीर सिंह राठौर व डीएसपी सिटी शिमला मंगत राम को सदस्य बनाया गया है. एसआईटी पेट्रोल पंप घोटाले की पेशेवर और निष्पक्ष जांच करेगी.

शिमला ने मामले की जांच के लिए एफआईआर संख्या 28/2022 21-04-2022 यू/एस 409, 120बी आईपीसी पीएस ठियोग, जिला शिमला की शिकायत पर पर दर्ज किया.था। यशवंत वर्मा, पुत्र स्वर्गीय. चेत राम वर्मा निवासी कुमारसैन, जिला शिमला, प्रभारी, हिमफेड, शिमला क्षेत्र में रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत की थी.

उन्होंने कहा कि एसआईटी मामले की विस्तृत व तेजी से जांच सुनिश्चित (dgp himachal on Himfed petrol pump scam case) करेगी और समय-समय पर इसकी प्रगति के संबंध में पुलिस मुख्यालय को सूचित करेगी. टीम मामले की वित्तीय संलिप्तता के एंगल से भी जांच करेगी. संलिप्तता या गबन पाए जाने की स्थिति में आरोपी के बैंक खाते, संपत्ति सीज करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. जगेड़ी हिमफेड पेट्रोल पंप में घोटाले की शिकायत हिमफेड की ओर से पुलिस थाना ठियोग में दर्ज करवाई गई है. ठियोग के जगेड़ी में तैनात मार्केटिंग इंचार्ज मूलराज और क्लर्क सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर CM जयराम ठाकुर ने बड़ी बात कह दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details