हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में तस्करी करते नाबालिग गिरफ्तार, नशीले कैप्सूल की खेप बरामद

सिरमौर में माजरा पुलिस ने नाबिलग से नशे की खेप पकड़ी है. पुलिस तलाशी के दौरान बंद लिफाफे में 80 नशीले कैप्सूल व 360 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

By

Published : Aug 17, 2019, 10:06 AM IST

Sirmour minor arrest with drug

सिरमौरः जिला सिरमौर में नेशनल हाईवे पर पुरुवाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति से नशे की खेप पकड़ी है. माजरा पुलिस को एक संदिग्ध नाबालिग से तलाशी के दौरान बंद लिफाफे में 80 नशीले कैप्सूल व 360 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

वीडियो रिपोर्ट


जानकारी अनुसार युवक की उम्र 16 साल बताई जा रही है. आज शनिवार को पुलिस युवक को कोर्ट में पेश करेगी. गौरतलब है कि माजरा पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से थाना प्रभारी सेवा सिंह की अगुआई में कई नशे के सौदागरों को जेल की हवा खिलाई है.


सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा व उप अधीक्षक सोमदत्त ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम जारी है. नशे के सौदागरों के ऊपर काबू पाया जा रहा है. वहीं, बीते कुछ दिनों में ही माजरा पुलिस ने करीब 10 मामलें एनडीपीएस एक्ट के अंदर दर्ज किए है. नाबालिगों से नशे का कारोबार कौन करवा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में भी जुटी है.

ये भी पढ़े- आईडी भंडारी से सुनिए क्या था फोन टैपिंग मामला, क्यों हिला था हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details