हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कश्मीर फाइल्स फिल्म असलियत पर आधारित: मोहित चौहान - कश्मीर फाइल्स फिल्म असलियत पर आधारित

मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म (vivek agnihotri movie) कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म असलियत पर आधारित है. मोहित चौहान ने कहा कि हालांकि मैंने अभी यह फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं इसे देखूंगा जरूर. मोहित चौहान अपने गृह राज्य हिमाचल में कोविड-19 से जुड़ी 3 करोड़ रुपये की सामग्री राज्य सरकार को दान करने आए थे.

CM Jairam Thakur on Kashmir Files
गायक मोहित चौहान और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Mar 17, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 6:58 PM IST

शिमला:मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म असलियत पर आधारित है. इसमें दिखाया गया कि कश्मीरी पंडितों को कैसे उजाड़ा गया और उनकी वेदनाओं को इस फिल्म में दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि हम सबको इस फिल्म को देखना चाहिए.

मोहित चौहान ने कहा कि हालांकि मैंने अभी यह फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं इसे देखूंगा जरूर. मोहित चौहान अपने गृह राज्य हिमाचल में कोविड-19 से जुड़ी 3 करोड़ रुपये की सामग्री राज्य सरकार को दान करने आए थे. उन्होंने इस मौके पर राज्य में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की इच्छा भी जाहिर की है.

कश्मीर फाइल्स पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Kashmir Files) ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो जुल्म हुआ था. उसके वह चश्मदीद गवाह रहे हैं. उन्होंने 4 साल तक वहीं पर कार्य किया है, इसलिए वह कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को बहुत अच्छे से समझते हैं और इस फिल्म में उनकी पीड़ा को बहुत अच्छे से दिखाया गया है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है और जैसे ही समय मिलेगा वह फिल्म जरूर देखेंगे. मुख्यमंत्री ने मोहित चौहान का आभार व्यक्त किया और कहा कि संकट के समय हिमाचल की भूमि से जुड़े लोगों का सहयोग हमेशा ही सराहनीय रहता है. उन्होंने कहा कि वे मोहित चौहान के पुराने मित्र हैं.

इससे पूर्व, मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मोहित चौहान के इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इस सपूत की उपलब्धियों पर प्रदेशवासियों को गर्व है. सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद मोहित चौहान प्रदेश और यहां के लोगों से हमेशा जुड़े रहे.

उन्होंने कहा कि मोहित चौहान ने तीन करोड़ रुपये की कोविड-19 राहत सामग्री प्रदान की, जिसमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, चिकित्सा किट, थर्मा-मीटर, दस्ताने, मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट और राशन सामग्री शामिल है. प्रदेश के कांगड़ा, सोलन, शिमला, मंडी और सिरमौर जिलों में शीघ्र ही इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा और सरकारी अस्पतालों में इन्हें भेजा जाएगा, ताकि आम जनता इससे लाभान्वित हो सके.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मोहित चौहान दर्जनों बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने के साथ उन्हें उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई तो उस समय मोहित चौहान ने ऑक्सीजन संकेन्द्रक और सिलेंडर जैसी आवश्यक चिकित्सा सामग्री एकत्र कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई और संकट के दौर में एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया. महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए कलाकारों को मोहित चौहान ने राशन किट भी प्रदान की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी का संकट अभी टला नहीं है और सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में (corona vaccination in himachal) कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज लगाने में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके साथ किशोरों के टीकाकरण और बूस्टर डोज लगाने में भी प्रदेश अग्रणी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के प्रबन्धन में हिमाचल देश का श्रेष्ठ राज्य बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की सराहना की और कोविड-19 प्रबन्धन में प्रदेश को चैंपियन का दर्जा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को इस महामारी में सुरक्षित रखना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

महामारी के आरम्भ में प्रदेश में केवल एक ऑक्सीजन संयंत्र था और आज प्रदेश में 48 ऑक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हैं. पूर्व में प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर थे, जबकि आज राज्य में एक हजार से अधिक वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है. मोहित चौहान ने कहा कि उन्हें हिमाचली होने पर गर्व है और इस नाते वे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं. उन्होंने दिल्ली में जरूरतमंद मजदूरों के लिए भी राशन के ट्रक भिजवाए थे.

मोहित चौहान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करते हुए.

मोहित चौहान के हिमाचल से संबंध होने पर खुशी व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे शास्त्रीय संगीत सुनते हैं और केवल 'कानसेन' तक सीमित हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बहुत संगीत है, लेकिन उसे मंच प्रदान करने और बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि वे शास्त्रीय संगीत को लेकर शिमला में एक बड़ा समारोह आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि संगीत की यह परम्परा यहां शुरू की जा सके. उन्होंने कहा कि इसक अतिरिक्त यहां पार्श्व गायन की कार्यशाला भी आयोजित की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-द कश्मीर फाइल्स 10 राज्यों में टैक्स फ्री, बीजेपी कर रही है तारीफ, विपक्ष को पसंद नहीं

ये भी पढ़ें-द कश्मीर फाइल्स: CM जयराम ने की अभिनेता अनुपम खेर के अभिनय की तारीफ

ये भी पढ़ें-द कश्मीर फाइल्स हिमाचल में टैक्स फ्री, सीएम जयराम ने किया ऐलान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 17, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details