शिमलाः प्रदेश में आज सावन का पहला सोमवार है. इस दिन जहां शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं इस बार शिव मंदिर कोविड-19 के चलते वीरान पड़े हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लोग मंदिरों में भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
प्रदेश में जहां भक्तों की कतारें सावन मास के पहले सोमवार को मंदिरों में लगती थी, वहीं इस बार मंदिर परिसर खाली है. लोग भगवान शिव का जलाभिषेक भी नहीं कर पाए. लोगों ने अपने-अपने घरों में ही भगवान शिव की पूजा अर्चना की और भगवान शिव के नाम का जाप किया.
बता दें कि प्रदेश में 16 जुलाई गुरुवार से सावन मास की शुरुआत हुई थी और आज सावन का पहला सोमवार है. इस सावन मास की बेहद मान्यता है. लोग इस महीने में विशेष तरीके से भगवान शिव की आराधना करते हैं, जिससे की भगवान शिव उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें.
सावन के सभी सोमवारों को लोग भगवान शिव की विशेष पूजा करने के साथ ही उपवास भी करते हैं. शिवलिंग पर दूध, जल, दही और भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र चढ़ा कर रुद्राभिषेक किया जाता है, लेकिन इस बार मन्दिरों में पुजारी ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. रुद्राभिषेक के साथ ही भगवान शिव को भोग लगाया जा रहा है और आरती भी तीनों पहर मंदिरों में की जा रही है.