शिमलाः राजधानी शिमला के मशहूर सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर चल रही है. यह मंदिर शिमला में भगवान श्री कृष्ण का प्रमुख मंदिर है. यहां हर साल बेहद धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है. कोरोना की वजह से इस साल कार्यक्रम को छोटे स्तर पर ही मनाया जाएगा. बीते साल भी कोरोना की वजह से कार्यक्रम नहीं हो सका था. इस साल कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन यह कार्यक्रम छोटे स्तर पर होगा.
जोरों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा उत्सव - Shri Krishna Janmashtami celebration
इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami ) पर जयंती योग बन रहा है. यही योग द्वापरयुग में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दौरान भी बना था. वहीं, शिमला स्थित सनातन धर्म मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि इस साल कोरोना की वजह से कार्यक्रम को छोटे स्तर पर ही मनाया जाएगा.
सनातन धर्म सभा के प्रधान अजय सूद ने बताया कि शहर भर में सनातन धर्म मंदिर की जन्माष्टमी प्रसिद्ध है. हर साल बेहद धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से कार्यक्रम को छोटे स्तर पर ही मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार से ही भगवान श्री कृष्ण के भजन शुरू हो गए हैं. यह भजन कीर्तन 30 अगस्त रात 12 बजे तक चलेगा. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को भगवान श्री कृष्ण श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: इस मंदिर में कृष्णा के साथ विराजमान हैं मीरा, आज भी सुनाई देती है घुंघरुओं की आवाज!