शिमलाः कोरोना काल से शिमला श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा लोगों की मदद के लिए काम कर रहा है. कोरोना से संक्रमित जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे है, उनके लिए श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंटेटर मुहैया करवाए जा रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की निशुल्क सेवा सिंघ सभा की ओर से दी जा रही है.
बता दें कि ऑक्सीजन सिलेंडर को इमरजेंसी के लिए 3-4 दिनों के लिए दिया जाता है. शिमला सिंघ सभा से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए एक फार्म भरना होता है और आधार कार्ड की कॉपी देनी होती है, जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाता है.
कोरोना संक्रमितों को उपल्बध करवाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर