हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमलाः कोरोना संक्रमितों को श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा निशुल्क उपलब्ध करवा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर - शिमला न्यूज

जिला में कोरोना संक्रमितों को श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रहा है. वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर को इमरजेंसी के लिए 3-4 दिनों के लिए दिया जाता है. शिमला सिंघ सभा से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए एक फार्म भरना होता है और आधार कार्ड की कॉपी देनी होती है, जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाता है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : May 21, 2021, 3:47 PM IST

शिमलाः कोरोना काल से शिमला श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा लोगों की मदद के लिए काम कर रहा है. कोरोना से संक्रमित जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे है, उनके लिए श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंटेटर मुहैया करवाए जा रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की निशुल्क सेवा सिंघ सभा की ओर से दी जा रही है.

बता दें कि ऑक्सीजन सिलेंडर को इमरजेंसी के लिए 3-4 दिनों के लिए दिया जाता है. शिमला सिंघ सभा से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए एक फार्म भरना होता है और आधार कार्ड की कॉपी देनी होती है, जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाता है.

कोरोना संक्रमितों को उपल्बध करवाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर

इसके अलावा सभा जरूरतमंद लोगों को राशन भी दे रहा है. गुरुद्वारा सिंघ सभा की ओर से पिछले वर्ष भी जरूरत मंद लोगों की इसी तरह मदद की गई थी. शिमला श्री गुरुद्वारा सिंघ के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि खालसा एड के सहयोग से ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

संस्था निशुल्क दे रही सुविधा

उन्होंने बताया कि शिमला श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन कंसेंटेटर भी हैं. जसविंदर सिंह ने बताया कि ये सेवा निशुल्क दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सभा ऑक्सिमिटर की भी व्यवस्था करेगा, ताकि ऑक्सीजन लेवल चैक करने के लिए ये जरुरतमंदों को दी जा सके.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details