किन्नौरः जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सैनिटाइजर व मास्क नहीं मिले है. ऐसे में जिला के दुर्गम क्षेत्रों में बिना सैनिटाइजर और मास्क के लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता हो रही है. क्योंकि इन दिनों कोरोना का खौफ ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.
किन्नौर में सैनिटाइजर व मास्क की भारी कमी, प्रशासन से की मांग - latest himachal kinnaur news
जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सैनिटाइजर व मास्क नहीं मिले है. ऐसे में जिला के दुर्गम क्षेत्रों में बिना सैनिटाइजर और मास्क के लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता हो रही है.
इस विषय में पूह खण्ड कांग्रेस प्रवक्ता तेजस्वी प्रकाश नेगी ने कहा कि हम सरकार के कर्फ्यू का समर्थन करते हैं और ऐसे में प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोशिशें कर रहा है, लेकिन अबतक किन्नौर के कई क्षेत्रों की पंचायतों को सेनिटाइजर और मास्क नहीं मिले हैं. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस संक्रमण से बचाव के सामान नहीं दिए गए है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में सैनिटाइजर व मास्क भेजें ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में सहायता मिल सके.
बता दें कि जिला के ऊपरी क्षेत्रों के पंचायतों में अबतक लोगों को सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था न होने से लोगों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों ने सरकार व प्रशासन से ऊपरी क्षेत्रों के लिए सैनिटाइजर व मास्क की मांग कर रहें हैं.