हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी शिमला में प्रीफैब तकनीक से पहाड़ी लुक में बनेंगी दुकानें, प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण - shops rebuild in Shimla

शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के लोअर बाजार, राम बाजार, गंज बाजार, सब्जी मंडी एरिया की करीब 400 से अधिक पुरानी दुकानें तोड़ी जाएंगी. इनकी जगह प्रीफैब तकनीक से नई दुकानें बनाई जाएंगी. इनमें पहाड़ी शैली का टच दिया जाएगा. सबसे पहले सब्जी मंडी एरिया की दुकानें तोड़ी जा रही हैं.

shops rebuild in Shimla
shops rebuild in Shimla

By

Published : Oct 7, 2020, 5:46 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सब्जी मंडी में पहाड़ी शैली में दुकानें बनाई जाएंगी. नगर निगम शिमला ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है. सब्जी मंडी मैदान में अस्थाई स्टॉल बना दिए गए हैं जिसमें दुकानदारों को शिफ्ट किया जा रहा है. हिमुडा को नगर निगम शिमला में दुकानें बनाने का काम सौंपा है.

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के लोअर बाजार, राम बाजार, गंज बाजार, सब्जी मंडी एरिया की करीब 400 से अधिक पुरानी दुकानें तोड़ी जाएंगी. इनकी जगह प्रीफैब तकनीक से नई दुकानें बनाई जाएंगी. इनमें पहाड़ी शैली का टच दिया जाएगा. सबसे पहले सब्जी मंडी एरिया की दुकानें तोड़ी जा रही हैं. निगम का कहना है कि पांच दुकानें शिफ्ट भी हो चुकी हैंं. नई दुकानें बनाने में करीब 4 महीने का वक्त लगेगा. तब तक सब्जी मंडी में बनी स्टॉल में दुकानें चलाई जाएंगी.

वीडियो.

बुधवार को हिमुडा और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने सब्जी मंडी में बन रहे स्टॉल का जायजा लिया और जो दुकानें तोड़ी जानी है, उनका भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द दुकानों का काम शुरू करने की बात कही. स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक नितिन गर्ग ने कहा कि शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नई दुकानों का आज निरीक्षण किया गया.

नितिन गर्ग ने बताया कि नई दुकानों का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए सब्जी मंडी ग्राउंड में स्टॉल तैयार किए जा रहे हैं. इसमें हर फ्लोर पर आठ दुकानें बनाई गई हैं. पांच विक्रेताओं को शिफ्ट कर दिया है और बाकी दुकानें भी आवंटित कर दी जाएंगी. सब्जी मंडी की अन्य दुकानों का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा. सभी दुकाने हिमाचली अंदाज में बनाई जा रही हैं. इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि सभी दुकानें सड़क से उचित दूरी पर हो ताकि आपात स्थिति में किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.

बता दें कि नगर निगम की शहर में 9 सौ के करीब अपनी दुकाने हैं. इसमें से स्मार्ट सिटी शिमला के तहत 400 दुकानें को नए लुक में बनाया जा रहा है. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में सब्जी मंडी की दुकानों का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य ने किया जनता से सीधा संवाद, मौके पर ही किया समस्याओं का निपटारा

ये भी पढ़ें-मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, IGMC में हुई जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details