शिमलाः राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सब्जी मंडी में पहाड़ी शैली में दुकानें बनाई जाएंगी. नगर निगम शिमला ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है. सब्जी मंडी मैदान में अस्थाई स्टॉल बना दिए गए हैं जिसमें दुकानदारों को शिफ्ट किया जा रहा है. हिमुडा को नगर निगम शिमला में दुकानें बनाने का काम सौंपा है.
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के लोअर बाजार, राम बाजार, गंज बाजार, सब्जी मंडी एरिया की करीब 400 से अधिक पुरानी दुकानें तोड़ी जाएंगी. इनकी जगह प्रीफैब तकनीक से नई दुकानें बनाई जाएंगी. इनमें पहाड़ी शैली का टच दिया जाएगा. सबसे पहले सब्जी मंडी एरिया की दुकानें तोड़ी जा रही हैं. निगम का कहना है कि पांच दुकानें शिफ्ट भी हो चुकी हैंं. नई दुकानें बनाने में करीब 4 महीने का वक्त लगेगा. तब तक सब्जी मंडी में बनी स्टॉल में दुकानें चलाई जाएंगी.
बुधवार को हिमुडा और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने सब्जी मंडी में बन रहे स्टॉल का जायजा लिया और जो दुकानें तोड़ी जानी है, उनका भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द दुकानों का काम शुरू करने की बात कही. स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक नितिन गर्ग ने कहा कि शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नई दुकानों का आज निरीक्षण किया गया.