हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में एक्सपायरी सामान बेच रहे दुकानदार, विधायक जगत नेगी ने की कार्रवाई की मांग

जनजातीय जिला रिकांगपिओ के बाजारों में एक्सपायरी डेट की चीजें बिकने पर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने वीरवार को डीएम गोपालचन्द को संज्ञान में लाया है और ऐसे व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए है.

Shopkeepers selling expiry goods in Kinnaur
किन्नौर में एक्सपायरी सामान बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाही करने के दिए आदेश

By

Published : Apr 9, 2020, 9:21 PM IST

किन्नौरः रिकांगपिओ के बाजारों में एक्सपायरी डेट की चीजें बेचने का मामला किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने वीरवार को डीएम गोपालचन्द के संज्ञान में लाया है और ऐसे व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार में कुछ व्यापारी एक्सपायरी डेट के टूथपेस्ट, तेल, दालें बेच रहे हैं. जिस पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई हैं. वहीं, डीएम किन्नौर ने भी इस मामले पर कहा कि इससे पूर्व भी जिला किन्नौर के राशन डिप्पुओं में एक्सपायरी डेट के तेल, दाल, नमक, चावल, आटा लोगों को बांटा गया था.

वीडियो रिपोर्ट

जिस पर प्रदेश सरकार के कुछ नुमाइंदों ने किन्नौर में एक्सपायरी डेट के राशन बांटने पर पर अपनी गलत प्रतिक्रिया दी थी और एक्सपायरी डेट की चीजें लंबी अवधि तक चलने की बाते कही थी जो सरासर गलत है.

बता दें कि रिकांगपिओ बाजार व अन्य बाजारों में इन दिनों कुछ चीजें एक्सपायरी डेट की बिकने पर विधायक किन्नौर ने लोगों की सेहत को लेकर चिंता जताई है और ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाही के प्रशासन को निर्देश भी दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details