शिमला: संजौली के इंजन घर वार्ड में कोरोना के मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है. जिसके चलते बाजार बंद कर दिया गया है. बाजार के एक तरफ की दुकानें खुली रखने पर व्यापार मंडल ने नाराजगी जताई है और संजौली चौक पर धरना-प्रदर्शन किया.
दुकानदारों का प्रदर्शन
दुकानदारों ने प्रशासन पर दोहरे नियम अपनाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही दुकानदारों ने चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है. दुकानदारों का कहना है कि संजौली बाजार में एक तरफ तो दुकानें खोल दी गई है, जबकि दूसरी ओर बंद रखी गई है, जो कि सरासर गलत है.
प्रशासन ने बनाए गलत नियम
दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे नियम बना देने से क्या केवल एक ही हिस्से में कोरोना फैलेगा. सब्जी विक्रेता रवि कुमार दलित ने कहा कि करोना के मामले इंजन घर वार्ड में आए हैं. बाजार में कोई भी कोरोना के मामले सामने नहीं आया है. जो भी मामले आए हैं, वह कुछ बिल्डिंग में है. ऐसे में जिला प्रशासन ने बिल्डिंग को सील करने के बजाय पूरा वार्ड सील कर दिया है.
प्रशासन को चेतावनी
दुकानदारों ने का कि तीन दिन वो अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं. दुकान के अंदर रखी सब्जियां और मिठाई खराब हो रही है. दुकानदारों ने चेतावनी देकते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रशासन को कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो मजबूरन हमें चक्का जाम करना पड़ेगा.