हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में कोरोना से बचाव के लिए सावधानी, दुकानों के बाहर लगाई जा रहीं हैंड फ्री सेनिटाइनजर मशीन - corona case chamba

चंबा में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए SDM शिवम प्रताप सिंह के दिए गए सुझाव के बाद शहर के दुकानदारों ने अपनी शॉप के बाहर फुटवेयर सेनिटाइजर मशीन स्थापित की है. जिससे दुकान में प्रवेश करने से पहले ग्राहकों को मशीन का उपयोग करते हुए हाथ सेनिटाइज करने होते हैं, जिसके बाद ही ग्राहकों को दुकान में एंट्री मिलती है.

chamba
फुटवेयर सेनिटाइजर मशीन करता ग्राहक

By

Published : Jul 5, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:34 PM IST

चंबा: कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए एसडीम शिवम प्रताप सिंह द्वारा दिए गए सुझाव के बाद शहर के दुकानदारों ने दुकानों के बाहर पैर से संचालित होने वाली सेनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की है. साथ ही शॉप पर आने वाले लोगों को दुकानदारों द्वारा फुटवेयर सेनिटाइजर का प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है.

एसडीम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए शहर के सभी दुकानदारों को फुटवेयर सेनिटाइजर रखने की सलाह दी गई थी, जिसे अधिकांश दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रखा है. उन्होंने बताया कि दुकानदार प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

दुकानदार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद दुकानों के बाहर फुटवेयर सेनिटाइजर मशीन लगाई है, ताकि ग्राहक दुकान में एंट्री से पहले अपने हाथ साफ कर सके और उसके बाद दुकान में प्रवेश करें.

बता दें कि शहर की दुकानों में प्रवेश करने से पहले ग्राहकों को दुकानों के बाहर रखे गए फुटवियर सेनिटाइजर का प्रयोग करके अपने हाथ साफ करने पड़ते हैं. फुटवियर सेनिटाइजर स्थापित करने से बाहर किसी भी सामान को छूकर आने वाले लोग सीधे दुकानों में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कुछ हद तक कम होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के 326 एक्टिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 1046

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details