रामपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां पूरे देश में एक तरफ लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. इस वजह से आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है. जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में व्यापारियों को भी इसकी वजह से बहुत नुकसान हो रहा है.
दुकानदारों का कहना है कि वैकल्पिक दिनों में दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है, जिसके चलते काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से उनका बहुत नुकसान हो रहा है. लोग कपड़ा खरीदने आते ही नहीं है. ऐसे में उनको दुकान का किराया देने में बहुत मुश्किल हो रही है.