शिमला:राजधानी शिमला में कोरोना (corona cases in shimla ) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकानें खुली रखने का फरमान, जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था. जिसके बाद शहर के दुकानदारों और लोगों ने डीसी शिमला आदित्य नेगी से दूध और सब्जी की दुकानें शाम तक खोलने की मांग की थी. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने फैसला लिया (Shop opening timing in Shimla) है कि रविवार के दिन अब दूध और सब्जी की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोली जा सकेंगी.
शिमला में लोगों और दुकानदारों ने जिला प्रशासन से दूध और सब्जी की दुकानें शाम 6 बजे तक खुले रखने की मांग की थी. जिस पर शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने आदेशों में संशोधन कर सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दूध सब्जी की दुकानें खुली रखने के निर्देश जारी कर (corona restrictions in shimla) दिए हैं.