शिमला:जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही हैं, वैसे ही राजधानी शिमला में आगजनी (fire accident in shimla) का सिलसिला भी तेज हो गया है. आए दिन जिले में आगजनी घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें काफी नुकसान हो रहा है. सोमवार की सुबह राजधानी के उपनगर टुटू में एक जनरल स्टोर में आग (SHOP CATCH FIRE IN SHIMLA) लगने का मामला सामने आया है. घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 5-15 बजे राजू जनरल स्टोर टुटू में आग लगी, जिसकी सूचना मिलने पर बालूगंज से फायर टेंडर मौके के लिए रवाना हुआ. एक फायर टेंडर माल रोड शिमला से भी मौका के लिए गया. करीब आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. माली नुकसान का आंकलन संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है. आग के कारणों का भी अभी पता नहीं लग पाया है.