हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

fire accident in shimla : शिमला के टुटू में एक दुकान में लगी आग, टला बड़ा हादसा - शिमला के टूटू में आग

राजधानी शिमला में आगजनी (fire accident in shimla) के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के टूटू में एक जनरल स्टोर में सुबह आग (SHOP CATCH FIRE IN SHIMLA) लग गई. हादसे में जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

SHOP CATCH FIRE IN SHIMLA
फोटो.

By

Published : Dec 27, 2021, 8:34 AM IST

शिमला:जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही हैं, वैसे ही राजधानी शिमला में आगजनी (fire accident in shimla) का सिलसिला भी तेज हो गया है. आए दिन जिले में आगजनी घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें काफी नुकसान हो रहा है. सोमवार की सुबह राजधानी के उपनगर टुटू में एक जनरल स्टोर में आग (SHOP CATCH FIRE IN SHIMLA) लगने का मामला सामने आया है. घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 5-15 बजे राजू जनरल स्टोर टुटू में आग लगी, जिसकी सूचना मिलने पर बालूगंज से फायर टेंडर मौके के लिए रवाना हुआ. एक फायर टेंडर माल रोड शिमला से भी मौका के लिए गया. करीब आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. माली नुकसान का आंकलन संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है. आग के कारणों का भी अभी पता नहीं लग पाया है.

गौरतलब है कि शनिवार को भी सीएम आवास के समीप एक फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें भी लाखों का नुकसान हुआ था और अब टुटू में आग लगने का मामला सामने आया है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि टूटू में एक जनरल स्टोर में आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दुकान में लगी आग बुझाने में जुट गई. करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. घटना स्थल पर पहुंचने में देरी होती तो आग की जद में बगल की भी दुकाने आ जाती है.

ये भी पढ़ें: PM Modi in Himachal: पीएम नरेंद्र मोदी आज पधारेंगे 'छोटी काशी', प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details