हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्पीति भाने लगा टॉलीवुड को, जानिए निर्देशक अनुराघव पुरी ने क्या कहा - स्पीति भाने लगा टॉलीवुड को

प्रदेश सरकार ने शूटिंग को प्रदेश में प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म नीति(Film policy prepared in Himachal) तैयार की है. इसी कड़ी में स्पीति अब फिल्मों की दृष्टि से भी काफी पहचाना जाने लगा है. बॉलीवुड औरी टॉलीवुड की फिल्मों का फिल्मांकन (film shooting in spiti )यहां होना शुरू हो गया. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की शूटिंग हाल ही स्पीति में हुई .करीब 25 दिनों तक फिल्म की शूटिंग यहां हुई. इसमें मुख्य अभिनेता और साउथ इंडियन अभिनेता दुलकर (Actor Dulquer Salmaan)सलमान थे. रंगरीक और काजा में मुख्य तौर पर फिल्म के सीन (film shooting in kaza)फिल्माए गए.

Shooting of Bollywood and Tollywood films
काजा में फिल्मों की शूटिंग

By

Published : Dec 2, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:28 PM IST

कुल्लू :हिमाचल प्रदेश सरकार ने शूटिंग को प्रदेश में प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म नीति(Film policy prepared in Himachal) तैयार की है. इसके साथ ही प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने के लएि 100 करोड़ रुपए का समझौता ज्ञापन भी तैयार किया,ताकि फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्मों के अनुकूल वातावरण मिल सके. इसी कड़ी में स्पीति अब फिल्मों की दृष्टि से भी काफी पहचाना जाने लगा है. बॉलीवुड औरी टॉलीवुड की फिल्मों का फिल्मांकन (film shooting in spiti )यहां होना शुरू हो गया.

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की शूटिंग हाल ही स्पीति में हुई .करीब 25 दिनों तक फिल्म की शूटिंग यहां हुई. इसमें मुख्य अभिनेता और साउथ इंडियन अभिनेता दुलकर (Actor Dulquer Salmaan)सलमान थे. रंगरीक और काजा में मुख्य तौर पर फिल्म के सीन (film shooting in kaza)फिल्माए गए.

इस फिल्म में स्थानीय लोगों ने भी अभिनय किया. इससे जहां स्थानीय लोगों को रोजगार उपल्ब्ध हुआ, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से स्पीति का प्रचार प्रसार हो रहा. एडीएम मोहन दत शर्मा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक अनुराघव पुरी से मिले. निर्देशन अनुराघव पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले भी यहां एक प्रोजेक्ट पर काम कर चुके है.

उन्होंने कहा यहां की भौगोलिक परिस्थिति आपको अपनी ओर आकर्षित करती है. कुछ लोकेशन ऐसी, जोकि स्विट्जरलैंड, कश्मीर की तरह बर्फबारी के दिनों दिखती है. स्पीति ग्रैंड कैनियन ऑफ इंडिया(Spiti Grand Canyon of India) है. उन्होंने कहा कि यहां पर शूटिंग में काफी मदद प्रशासन ने की. यहां लोगों ने काफी सहयोग किया. यातायात की व्यवस्था बेहतर हो जाए तो शूटिंग ज्यादा होंगी.

मुझे जब भी इस तरह की लोकेशन से जुड़ा फिल्माकंन करना होगा तो मैं यहां ही आउंगा. इस मौके पर एडीएम मोहन दत शर्मा ने कहा कि शूटिंग में कुछ समय से बढ़ गई है. फिल्म, वीडियो सांग, डाक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग हो रही. स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा. इसके साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने में हम सफल होंगे. फिल्म के अभिनेता डूलकर सलमान ने यहां की बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर की ,जिसमें स्पीति की सुदंरता को लाखों लोग देख चुके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट में फेरबदल पर चर्चा, CM जयराम बोले हाईकमान लेगा फैसला

Last Updated : Dec 2, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details