हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बम-बम भोले : शिमला के गंज बाजार से होते हुए श्रीराम मन्दिर पहुंची भोले की बारात - श्रीराम मन्दिर शिमला

महाशिवरात्रि (Mahashivratri festival on 1st March) भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा दिन. माना जाता है कि जो इस दिन भगवान शंकर की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करता है. भगवान भोलेनाथ उस पर जल्द कृपा बरसाकर उसकी मुराद पूरी कर देते हैं. शिमला के माल रोड पर भी 500 साल पुराना शिव मंदिर (Shiv Temple At Mall Road Shimla) स्थित है. शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में शिव विवाह का आयोजन भी किया जा रहा है. शिव विवाह को लेकर राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया.

Shiv Temple At Mall Road Shimla
शिमला के माल रोड स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि उत्सव

By

Published : Mar 1, 2022, 3:23 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में शिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिमला के माल रोड पर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है. शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में शिव विवाह का आयोजन भी किया जा रहा है. शिव विवाह को लेकर राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया.

भगवान शिव की बारात श्री राधा कृष्ण मन्दिर गंज से निकली. बारात गंज मंदिर से सीटीओ शिमला तक गयी और डीसी कार्यालय से लोअर बाजार होती हुई श्रीराम मन्दिर पहुंची. इस भव्य बारात में हजारों की संख्या में शिमला नगरवासियों और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया.

शिमला के माल रोड स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि उत्सव
बता दें कि राजधानी के मालरोड पर स्थित यह सदियों पुराना ऐतिहासिक शिव मंदिर है. मान्यता के अनुसार यह मंदिर 500 साल पुराना है. मंदिर में जो शिवलिंग है वह स्वयंभु है. मंदिर में (Shiv Temple At Mall Road Shimla) प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर तीनों पहर विशेष पूजा अर्चना होती है. शिवरात्रि पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है. पहले मंदिर में पूजा होती है उसके बाद लोगों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं.
गंज बाजार से होते हुए श्रीराम मन्दिर पहुंची भोले की बारात

क्योंकि यह मंदिर 500 साल पुराना है. यहां अंग्रेज भी (Shiv Temple At Mall Road Shimla) इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते थे. अब भी जब इंग्लैंड से कोई विदेशी यहां घूमने आता है तो माल रोड स्थित शिव मंदिर में जरूर आता है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इंग्लैंड से आने वाले कई पर्यटक खुद बताते हैं कि इस मंदिर का जिक्र उनके पूर्वज भी करते थे.

ये भी पढे़ं :महाशिवरात्रि: एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details