शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म (crime with women in himachal) के मामले थम नहीं रहे है. ताजा मामले में शिमला में एक युवती ने प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे एक वकील पर रेप का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित वकील के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी का नाम मोहन बताया जा रहा है. दुष्कर्म का यह मामला ढली थाना क्षेत्र का है.
पुलिस में दर्ज शिकायत में युवती (shimla woman alleges rape) ने कहा है कि बीते वर्ष 2020 के अक्टूबर महीने में एक ज्योतिषी ने वकील के रुप में प्रैक्टिस कर रहे मोहन (Lawyer accused of rape in Himachal) के साथ उसके विवाह प्रस्ताव का सुझाव दिया और अपना मोबाइल नंबर भी दिया. इसके बाद उसने मोहन से संपर्क किया. मोहन उससे मिलने के बाद शादी के बारे में बहुत गंभीर हो गया और उसने उससे शादी करने का वायदा किया.