हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलर व एलईडी लाइट से जगमगाएगा शिमला, 88 लाख से रोशन होगी राजधानी - Shimla will illuminate

शिमला में सोलर लाइट्स और एलईडी से लगाई जांएगी. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में सोलर लाइट लगाने के साथ बड़ी एलईडी लाइट लगाई जांएगी. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट्स जहां नहीं हैं वहां भी लगाई जांएगी. इसके लिए 88 लाख का बजट वित्त कमेटी की बैठक में पारित किया गया है.

shimla smart city solar light
shimla smart city solar light

By

Published : Oct 23, 2020, 7:21 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला अब सोलर लाइट्स और एलईडी से जगमगाएगी. शिमला शहर में स्मार्ट सिटी के तहत जहां खराब पड़ी सोलर लाइट्स को ठीक किया जाएगा. वहीं, शहर के चौराहों पर बड़ी एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी. नगर निगम शिमला ने 88 लाख का बजट इसके लिए तैयार किया है. इसमें उप नगरों में नई स्ट्रीट लाइट्स लगाई जांएगी. इसके लिए वार्डो में स्थान भी चिन्हित किए जा चुके हैं.

इसके अलावा शहर में एक हजार के करीब सोलर लाइट्स लगाई गई थीं, जिसमें से अधिकतर खराब पड़ी हैं और अगर निगम इन्हें दोबारा से ठीक करवाएगा. कई जगह पर नई सोलर लाइट्स लगाई जांएगी. नगर निगम का कहना है कि सोलर लाइट्स लगने से को बिजली बिलों में भी बड़ी राहत मिलेगी.

वीडियो.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में सोलर लाइट लगाने के साथ बड़ी एलईडी लाइट लगाई जांएगी. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट्स जहां नहीं हैं वहां भी लगाई जांएगी. इसके लिए 88 लाख का बजट वित्त कमेटी की बैठक में पारित किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर शिमला में सोलर लाइट्स भी लगाई जाएंगी और जो खराब पड़ी है, उन्हें भी सही किया जाएगा.

सोलर लाइट्स लगने से बिजली के बिल भी कम आ रहे हैं. शहर में स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए टेंडर भी अलॉट कर दिया है और जल्द ही इसका काम भी शुरू किया जाएगा. बता दें शहर में नगर निगम ने सभी वार्डों में खराब सोलर लाइट्स को ठीक करने का जिम्मा नगर निगम ने हिम ऊर्जा को दिया है.

ये भी पढ़ें-पुरबनी गांव में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ी मौके के लिए रवाना

ये भी पढ़ें-हिमाचल पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ, एक हजार करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में जयराम सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details