हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल निगम ने दी शिमलावासियों को राहत, अब किश्तों में जमा करवा पाएंगे पानी के बिल - शिमला पानी के बिल न्यूज

शिमला में जल निगम ने लोगों को किस्तों पर बिल जमा करवाने की सुविधा दे दी है. जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों को पानी के बिल नहीं दिए गए और अब लोगों को नौ महीने के पानी के बिल दिए हैं. लोग पानी का बिल किस्तों पर भी जमा करवा सकते हैं. इसके लिए निगम के कार्यालय में उन्हें आवेदन करना होगा और किस्तों के दौरान कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा.

Shimla Water Corporation
Shimla Water Corporation

By

Published : Nov 29, 2020, 6:10 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला में जल निगम ने लोगों को बिल जमा करवाने में राहत दी है. निगम ने लोगों को किस्तों पर बिल जमा करवाने की सुविधा दे दी है. नौ महीने में लोगो को पानी का बिल जमा करवाना होगा. बिल पर निगम सरचार्ज नहीं वसूलेगा. इसके लिए लोगों को जल निगम में आवेदन करना होगा.

जल निगम ने लोगों को एक साथ ही नौ महीने का पानी का बिल जारी कर दिया है. कई लोगों का बिल लाखों में आया है और एक साथ इतना अधिक पानी के बिल से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. नगर निगम के पार्षद ओर लोग एक साथ बिल देने के विरोध में उतर आए थे वहीं, निगम ने विरोध के बाद लोगों को किश्तों में बिल जमा करवाने की सुविधा दी है.

वीडियो.

निगम के कार्यालय में करना होगा आवेदन

जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों को पानी के बिल नहीं दिए गए और अब लोगों को नौ महीने के पानी के बिल दिए हैं. लोग पानी का बिल किस्तों पर भी जमा करवा सकते हैं. इसके लिए निगम के कार्यालय में उन्हें आवेदन करना होगा और किस्तों के दौरान कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा.

रीडिंग के आधार पर मिलेंगे बिल

उन्होंने कहा कि लोगों को मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिल दिए गए हैं और अब शहर वासियों को हर महीने पानी का बिल दिया जाएगा. निगम के कर्मी घरों में जाकर रीडिंग के आधार पर लोगों को बिल देंगे.

शिमला शहर में 35 हजार पानी के उपभोक्ता

बता दें कि शिमला शहर में 35 हजार पानी के उपभोक्ता है. जल निगम की ओर से एक साथ ही पानी के नौ महीने के मार्च से लेकर नवंबर तक के पानी के बिल थमा दिए हैं, जिसमें हजारों उपभोक्ताओं के बिल दस हजार से एक लाख तक हैं. ऐसे में एक साथ बिल जमा करवाना लोगों को मुश्किल हो गया था वहीं, जल निगम ने लोगों को बिल जमा करवाने में राहत दी है.

अब हर महीने मिलेगा पानी का बिल

शिमला शहर में जल निगम लोगों को एक साथ चार से आठ महीने के पानी का बिल थमा रहा था, जिससे लोगों को एक साथ बिल जमा करवाने में परेशानी आ रही है. वहीं, अब जल निगम ने हर महीने पानी के बिल देने का दावा किया है और अगले महीने से लोगो को घर पर जा कर निगम के कर्मी मीटर रीडिंग कर लोगो को पानी के बिल देना. इससे लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी .

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय

ये भी पढ़ें-हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details