शिमलाःराजधानी शिमला में जल निगम ने लोगों को बिल जमा करवाने में राहत दी है. निगम ने लोगों को किस्तों पर बिल जमा करवाने की सुविधा दे दी है. नौ महीने में लोगो को पानी का बिल जमा करवाना होगा. बिल पर निगम सरचार्ज नहीं वसूलेगा. इसके लिए लोगों को जल निगम में आवेदन करना होगा.
जल निगम ने लोगों को एक साथ ही नौ महीने का पानी का बिल जारी कर दिया है. कई लोगों का बिल लाखों में आया है और एक साथ इतना अधिक पानी के बिल से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. नगर निगम के पार्षद ओर लोग एक साथ बिल देने के विरोध में उतर आए थे वहीं, निगम ने विरोध के बाद लोगों को किश्तों में बिल जमा करवाने की सुविधा दी है.
निगम के कार्यालय में करना होगा आवेदन
जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों को पानी के बिल नहीं दिए गए और अब लोगों को नौ महीने के पानी के बिल दिए हैं. लोग पानी का बिल किस्तों पर भी जमा करवा सकते हैं. इसके लिए निगम के कार्यालय में उन्हें आवेदन करना होगा और किस्तों के दौरान कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा.
रीडिंग के आधार पर मिलेंगे बिल
उन्होंने कहा कि लोगों को मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिल दिए गए हैं और अब शहर वासियों को हर महीने पानी का बिल दिया जाएगा. निगम के कर्मी घरों में जाकर रीडिंग के आधार पर लोगों को बिल देंगे.