शिमलाः अब हिमाचल में प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं करवाना पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने सभी के लिए हिमाचल की सीमाओं को खोल दिया है. सीमाओं के खुलने से राजधानी शिमला के कारोबारियों को उनके कारोबार के बढ़ने की उम्मीद जगी है. साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर कारोबारियों ने चिंता जताई है.
राजधानी शिमला के माल रोड पर कारोबार पर्यटकों पर ही निर्भर करता है. कोरोना की वजह से पर्यटक नहीं आ रहे थे. वहीं, अब सीमाओं के खोलने से पर्यटक भी प्रदेश में पहुंचेंगे. कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार का ये फैसला व्यापारिक दृष्टि से बहुत अच्छा है. इसके साथ ही संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.
कारोबारियों ने कहा कि पिछले छह महीनों से व्यपार ठप पड़ा हुआ है, लेकिन अब पर्यटकों के आने से कारोबार में बढ़त मिलने की उम्मीद जगी है. कारोबारी नितिन का कहना है कि सरकार का ये फैसला राहत भरा है. पर्यटकों के आने से शहर में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार पटरी पर लौटेगा, लेकिन पर्यटकों के आने से कोरोना के मामले भी बढ़ने का खतरा भी सता रहा है.