हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट से पर्यटन कारोबारियों को हुई निराशा, बोलेः कोविड से हुए नुकसान से उभरने के लिए नहीं दी कोई राहत - हिमाचल बजट न्यूज

बजट में प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही प्रदेश में साहसी पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही टूरिस्ट गाइड को प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई है, लेकिन इस बजट में राजधानी शिमला में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को कोई राहत ना देने से पर्यटक कारोबारी निराश हैं.

shimla-tourism-traders-disappointed-due-to-budget-2021-22
फोटो.

By

Published : Mar 6, 2021, 7:15 PM IST

शिमलाःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. इस बजट में सभी क्षेत्रों में कई योजनाएं शुरू करने का मुख्यमंत्री एलान किया है. इसके साथ ही पर्यटक क्षेत्र में कई योजनाएं शुरू करने को लेकर घोषणाएं बजट में सरकार ने की है.

पर्यटक कारोबारी निराश

बजट में प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही प्रदेश में साहसी पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही टूरिस्ट गाइड को प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई है, लेकिन इस बजट में राजधानी शिमला में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को कोई राहत ना देने से पर्यटक कारोबारी निराश हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पर्यटन कारोबारियों को राहत की घोषणा नहीं

कोविड की वजह से पहले ही पर्यटन कारोबार को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट में पर्यटन कारोबारियों को राहत देने की कोई भी घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई.

कोरोना काल में कारोबार ठप

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिमला में पर्यटन कारोबारी राजन भारद्वाज ने कहा कि इस बजट से पर्यटन कारोबारी काफी निराश हुए हैं. कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है, ऐसे में सरकार से किसी तरह की राहत की उम्मीद थी लेकिन किसी तरफ कोई राहत नहीं दी गई है.

शिमला में पर्यटक स्थानों को विकसित करने की तरफ ध्यान नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में शिमला जैसे पर्यटन क्षेत्र जहां देशी ओर विदेशी पर्यटकों की आमद सबसे ज्यादा रहती है और सरकार को सबसे ज्यादा मुनाफा मिलता है, उसी को अनदेखा किया है. बजट में पर्यटन की दृष्टि से मात्र लाहौल स्पीति, कुल्लू के लिए ही घोषणा की गई है, जबकि शिमला में पर्यटक स्थानों को विकसित करने की तरफ भी ध्यान सरकार को देना चाहिए था.

शिमला में एयर कनेक्टिविटी बहुत कम

वहीं, टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के सचिव मनु सूद ने कहा कि सरकार ने लहौल-स्पीति लेह में पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए ही घोषणाएं की है, लेकिन अन्य क्षेत्रों को बजट में अनदेखा किया गया है. शिमला विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां एयर कनेक्टिविटी बहुत कम है फ्लाइटस नहीं आती है. इसके अलावा वॉल्वो बसों का भी इंतजाम नहीं है.

पर्यटन कारोबार सबसे अधिक प्रभावित

उन्होंने कहा कि बजट में सरकार से कोविड-19 पर्यटन कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ प्रावधान नहीं किया गया है, जिससे कहीं ना कहीं पर्यटन कारोबारियों को निराशा हाथ लगी है. कोविड में पर्यटन कारोबार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद थी कि सरकार उनके सेस को माफ करने के साथ भी बिजली, पानी और गार्बेज बिल माफ करती, लेकिन सरकार ने इस तरह की कोई राहत कारोबारियों को नहीं दी है.

ये भी पढ़ें-बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने रोमानिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details