शिमलाः विद्यार्थियों में खेल भावना विकसित करने को लेकर ठियोग के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक स्कूल में अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस दौरान बच्चों ने मार्च पास किया. वहीं, छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से समां बांधा.
सांस्कृतिक प्रस्तुति में हिमाचल की विरासत की झलक देखने को मिली, जिसे लोगों ने खूब सराहा. प्रतियोगिता में ठियोग खंड के 28 स्कूलों के 439 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें बालीवाल, खो-खो, कबड्डी, बेडमिन्टन, योग और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे.
प्रतियोगिता का शुभारंभ ठियोग बीडीसी के चेयरमैन मदनलाल वर्मा ने किया. मदनलाल वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता करवाती है. जिससे बच्चें खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा को उजागर कर सके.