हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Shimla Summer Festival: 5 से 8 जून तक आयोजित होगा समर फेस्टिवल, Guru Randhawa सहित ये लोक गायक मचाएंगे धमाल - समर फेस्टिवल शिमला लेटेस्ट न्यूज़

लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 5 जून से शुरू (Shimla Summer Festival) होने जा रहा है. इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 8 जून तक चलेगा. समर फेस्टिवल में वाले कार्यक्रम में जाने (International Shimla Summer Festival) माने गायक गुरु रंधावा, हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुती देंगे. वहीं, देशभर से सांस्कृतिक दल रिज व माल रोड पर अपने-अपने राज्यों की संस्कृति से शिमला व देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को रूबरू करवाएंगे.

shimla summer festival
5 से 8 जून तक आयोजित होगा समर फेस्टिवल

By

Published : Jun 4, 2022, 4:07 PM IST

शिमला:2 साल के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 5 जून से शुरू होने जा रहा है. इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 8 जून तक चलेगा. इस दौरान रिज व माल रोड पर अगले चार दिनों तक देश के हर राज्य की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. समर फेस्टिवल में वाले कार्यक्रम में जाने माने गायक गुरु रंधावा, हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुती देंगे. वहीं, देशभर से सांस्कृतिक दल रिज व माल रोड पर अपने-अपने राज्यों की संस्कृति से शिमला व देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को रूबरू करवाएंगे. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, असम, हैदराबाद और गुजरात के अलावा अन्य राज्यों से सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देने के लिए शिमला आएंगे.

सांस्कृतिक दल ऐतिहासिक रिज मैदान के अलावा रिपोर्टिंग रूम, गेयटी प्लाजा के बाहर अपने-अपने राज्यों के लोकनृत्य पेश करेंगे. शिमला पहुंचे सैलानी और स्थानीय लोग इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब आनंद ले सकेंगे. प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से आए सर्वश्रेष्ठ परंपरागत वाद्य यंत्रों की धुनों पर हिमाचल की लोक सांस्कृतिक को पेश करेंगे.

अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता के (International Shimla Summer Festival) दौरान कहा कि (Shimla Summer Festival) रविवार से शिमला समर फेस्टिवल शुरू हो रहा है और इस बार बॉलीवुड गायकों के साथ-साथ स्थानीय लोग गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे इसके अलावा शिमला की के अलग-अलग क्षेत्रों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ राजस्थान जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देंगे.

हार्मनी ऑफ द पाइन्स पांच जून की शाम को रिज मैदान पर अपनी आवाज से इस ग्रीष्मोत्सव का आगाज करेंगे. छह जून को हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे. वहीं सात जून को हंसराज रघुवंशी होंगे. आखिरी शाम यानि आठ जून की शाम को पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

दिल्ली के गोलगप्पे, राजस्थान की मिठाई:पूरे शहर में जगह जगह पर स्टॉल लगाए गए हैं. यह स्टॉल 13 दिनों तक लगे रहेंगे. इसमें हिमाचल के पकवान में मंडी की कचौरी, अपर शिमला का सिड्डू, कांगड़ा का मदरा, शिमला-सोलन का अमला कद्दू, माल पूड़ा, खीर, मीठा कद्दू, मीठा बदाना, मक्की की रोटी, मक्की का परांठा सहित कई अन्य पकवान बनाए जाएंगे. इसके अलावा चाइनिज व्यंजन, दिल्ली के गोलगप्पे, दिल्ली के चना पूरी, बॉम्बे की स्ट्रीट चाट, राजस्थान की मिठाईयां के अलावा विदेशी मिठाइयां भी थी.

हर दिन अलग रंग में नजर आएगा शिमला समर फेस्टिवल: दो साल बाद राजधानी शिमला (International Shimla Summer Festival) में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव (समर फेस्टिवल) का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए 2020 व 2021 में इसका आयोजन नहीं करवाया गया था. समर फेस्टिवल हर दिन अलग रंग में नजर आएगा.इस कार्यक्रम को प्रशासन खासा यादगार बनाएगा.

फ्लावर शो व पौध प्रदर्शनी भी होगी: सेजीज संस्था की ओर से फ्लावर शो और पौध प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है. शनिवार को यह प्रदर्शनी लगा दी गई है. इसके अलावा डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा. समारोह को एक स्थान पर केंद्रित न करते हुए इसे शिमला नगर के विभिन्न स्थानों पर विकेंद्रित किया जाएगा, ताकि शिमला नगर के नागरिक एवं पर्यटक सम्मिलित रूप से समारोह का आनंद उठा सके.

हार्मनी ऑफ द पाइन्स देगा अपनी प्रस्तुती: इस बार के ग्रीष्मोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता, फूड फेस्ट, गायन प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, रॉक बैंड प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी व पेटिंग प्रतियोगिता होगी. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिओं के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details