शिमला: बीओडो बैठक में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शिमला के लिए 130 करोड़ के आठ प्रोजेक्ट को शुरू करने की प्रशासनिक मंजूरी सरकार ने दे दी है. जिसके बाद राजधानी के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शिमला में स्मार्ट फुटपाथ, पार्किंग, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करना, सड़कों को चौड़ा करना, पार्क के साथ-साथ एक्सीलरेटर बनाने जैसे निर्माण कार्य किए जाएंगे.
इसके अलावा रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास म्यूजिकल फव्वारा, वार्ड की नालियों को दुरुस्त करना और बालूगंज में स्मार्ट स्कूल बनाने को भी सरकार ने हरी झंडी दे दी है. ऐसे में अब नगर निगम इन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों पर गिरी चिंतपूर्णी मंदिर आयुक्त की गाज, सभी सेवाएं की रद्द
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कामों को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और जल्द ही अब इन कामों की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि मर्ज्ड एरिया में भी स्मार्ट सिटी के तहत काम किए जाएंगे.