शिमला: राजधानी शिमला के जंझीड़ी में हुए स्कूल बस हादसे में जिन दो बच्चों की मृत्यु हुई है और जो बच्चे घायल हुए है उनके दुःख में शामिल होने के लिए और मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि के रूप में मंगलवार को शिमला के सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे. यह बड़ा हादसा शहर में हुआ है जिससे शिमला शहर के सभी स्कूलों को इस घटना का दुख है. सभी स्कूल प्रबंधकों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
शिमला स्कूल बस हादसा: मासूमों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बंद रहेंगे शिमला के स्कूल्स - jhanjhiri schools bus accident
जंझीड़ी स्कूल बस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए शिमला के सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला सीबीएसई स्कूल संघ ने लिया है.
घटना में जिन बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी है उसी के शोक में सीबीएसई स्कूल संघ ने यह फैसला लिया है कि शिमला में सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों को मंगलवार को बंद किया जाए. सेंट थॉमस स्कूल की प्रिंसिपल विधुप्रिया चक्रवर्ती ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के तहत कुछ एक स्कूलों ने तो अभिभावकों को मोबाइल के जरिए मंगलवार को स्कूल बंद होने की सूचना दे दी है, लेकिन कुछ एक स्कूलों ने अभी फैसला नहीं लिया है. बता दें कि इस हादसे की सूचना मिलते ही चेल्सी स्कूल के साथ अन्य निजी स्कूलों के प्रिंसिपल भी आईजीएमसी पहुंचे थे और घायल बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात की थी.