हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मतदाताओं को रिझाने के लिए BJP कर रही ओछी राजनीति- विक्रमादित्य सिंह

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा बीजेपी मतदाताओं को रिझाने के लिए ओछी राजनीति कर रही है. सोमवार की देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहल पर पुलिस ने रामपुर में शराब की गाड़ियां पकड़ी थीं. विक्रमादित्य का आरोप है कि कार्यकर्ता ये शराब गांव के लोगों में बांटने के लिए ले जा रहे थे.

shimla-rural-mla-vikramaditya-singh-held-a-press-conference-in-rampur
फोटो.

By

Published : Oct 26, 2021, 5:39 PM IST

रामपुर: भाजपा इस उपचुनाव को जीतने के लिए धनबल का प्रयोग कर ओछी हरकतों पर उतर आई है. इसका ताजा उदाहरण सोमवार की रात भाजपा के प्रचार में लगे वाहनों में लोगों के सहयोग से पुलिस द्वारा शराब पकड़ना है. ये बात शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया की इन गतिविधियों में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने चुनाव आयोग और हिमाचल पुलिस प्रमुख से भी मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोका जाए. साथ ही, आशंका जताई की आने वाले तीन दिनों में इस तरह की हरकतें भाजपा बड़े पैमाने पर कर सकती है. पुलिस अगले 3 दिनों तक इस पर कड़ी नजर रखें.

वीडियो.

विधायक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के अलग-अलग कोने में इस तरह की गतिविधियां खासकर मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव को प्रभावित करने के लिए चलाएगी. पिछले कल देर रात शराब की पेटियों समेत गाड़ियां पकड़ी गईं और कुछ गाड़ियां छूट भी गईं. भाजपा ओछी राजनीति करने की कोशिश कर रही है.

वहीं, भाजपा ने बयान जारी कर कहा है की इस मामले में भाजपा का कोई लेना-देना नहीं. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आये. रामपुर के कांग्रेसी विधायक नन्द लाल ने बताया की पुलिस महानिदेशक भी इस पर संज्ञान लें और वह इलेक्शन कमीशन से भी इस बारे में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति की भी हद होती है. भाजपा के लोग प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. इस तरह की गतिविधियां चला कर सिर्फ चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.

ये भी पढ़े: नाहन में दिखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की झलक, दीपावली के लिए तैयार की आकर्षक चीजें

ABOUT THE AUTHOR

...view details