हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP मोदी के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर क्यों नहीं- विक्रमादित्य - Vikramaditya Singh

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के पक्ष में विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसपर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं, इन सवालों का जवाब देते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में विकास कार्य किया है.

shimla-rural-mla-vikramaditya-singh-comment-on-bjp-government
फोटो.

By

Published : Oct 6, 2021, 6:14 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी शुरू हो गई है. बीते दिन प्रतिभा सिंह को टिकट मिलते ही विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर वोट नहीं श्रद्धांजलि का पोस्टर जारी किया था. जिस पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं, बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी मोदी और अपने शीर्ष नेताओं के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस और वे क्यों नहीं ?

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में विकास कार्य किया है. मंडी आईआईटी, मंडी मेडिकल कॉलेज सहित अनेकों कार्य किए हैं और उनके बेटे होने और कांग्रेस का सदस्य होने के चलते वीरभद्र सिंह द्वारा किये गए कार्यों को लोगों के बीच ले जाना उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि वे पूर्व में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ नए विजन के साथ भी जनता के बीच जाएंगे.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से पहले भी प्रतिभा सिंह सांसद रही हैं और इस क्षेत्र में क्या नए कार्य किये जा सकते हैं उसका दस्तावेज बनाया जाएगा. आज जिस तरह विकास कार्य ठप पड़े हैं और बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है और ये सरकार रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: गीत के माध्यम से वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि, विक्रमादित्य ने होली लॉज में किया लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details