शिमला:हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी शुरू हो गई है. बीते दिन प्रतिभा सिंह को टिकट मिलते ही विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर वोट नहीं श्रद्धांजलि का पोस्टर जारी किया था. जिस पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं, बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी मोदी और अपने शीर्ष नेताओं के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस और वे क्यों नहीं ?
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में विकास कार्य किया है. मंडी आईआईटी, मंडी मेडिकल कॉलेज सहित अनेकों कार्य किए हैं और उनके बेटे होने और कांग्रेस का सदस्य होने के चलते वीरभद्र सिंह द्वारा किये गए कार्यों को लोगों के बीच ले जाना उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि वे पूर्व में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ नए विजन के साथ भी जनता के बीच जाएंगे.