शिमला/चंडीगढ़:कोरोना वायरस के काल के दौरान एक बेटे ने पिता की मौत के बाद दो व्यक्तियों की जिंदगी में रंग भरने का काम किया. हिमाचल प्रदेश के पुनीत ने अपनी पिता की मौत के बाद उनकी किडनी का दान कर समाज के सामने मिसाल पेश की है.
शिमला का रहने वाले 50 वर्षीय नरेश 6 मई को पहाड़ से गिर गए थे. जिसके चलते उनके सिर में गहरी चोट लग गई थी. उन्हें गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था. करीब 10 दिन के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया.
इसी दौरान पीजीआई में दो मरीज किडनी खराब होने के चलते जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. इस दौरान डिपार्टमेंट ऑफ रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी के हेड प्रो. आशीष शर्मा ने इन दोनों मरीजों की जान बचाने के लिए नरेश कुमार के बेटे पुनीत से ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क किया.