शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला नए साल का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस खाकी व सादे लिवास में चारों तरफ तैनात रहेगी.
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए पड़ोसी राज्य से लगभग 10 हजार पर्यटक शिमला आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है. एसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए राजधानी को 7 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में रहेंगे. एसपी ने कहा कि शहर में 400 जवान को सुरक्षा के लिए लगाया गया है जो हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे और शांति बनाए रखने में सहयोग करेंगे.