हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य बनाने के लिए शिमला तैयार, यहां आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह - shimla latest news

पहाड़ों की रानी शिमला आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है. नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं,रिज मैदान और माल रोड सहित अन्य जगहों पर जवान तैनात रहेंगे. जिला स्तरीय कार्यक्रम कोटखाई में आयोजित किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस समारोह

By

Published : Aug 14, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 5:54 PM IST

शिमला: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला स्तरीय कार्यक्रम कोटखाई में आयोजित किया जाएगा, लेकिन राजधानी होने के कारण शहर के ऐतिहासिक रिज मैदान पर भी झंडा फहराया जाएगा. शोघी बैरियर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, ढली, टुटू बैरियर पर भी सभी आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग होगी. रिज व माल रोड पर सुरक्षा कड़ी हो, इसके लिए भी पुलिस जवान वर्दी और सादे लिबास में भी तैनात रहेंगे, ताकि सब पर नजर रखी जा सके.

कोटखाई में जिला स्तरीय कार्यकम के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी मोहित चावला ने बताया कि देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. उन्होंने खालिस्तान समर्थकों की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता, हम तैयार हैं. हर जगह पुलिस का कड़ा पहरा होगा, किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है. वहीं, शनिवार को पुलिस परेड के लिए अभ्यास किया गया.

वीडियो

बता दें कि खालिस्तान समर्थकों की तरफ से 15 अगस्त को लेकर सीएम जयराम ठाकुर को झंडा फहराने से रोकने के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां सर्तक है. सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिले मंडी में तिरंगा फहराएंगे.

ये भी पढ़ें:आजादी का अमृत महोत्सव: शिमला में कवि सम्मेलन का आयोजन, 30 कवियों ने बांधा समा

Last Updated : Aug 14, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details