शिमला: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला स्तरीय कार्यक्रम कोटखाई में आयोजित किया जाएगा, लेकिन राजधानी होने के कारण शहर के ऐतिहासिक रिज मैदान पर भी झंडा फहराया जाएगा. शोघी बैरियर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, ढली, टुटू बैरियर पर भी सभी आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग होगी. रिज व माल रोड पर सुरक्षा कड़ी हो, इसके लिए भी पुलिस जवान वर्दी और सादे लिबास में भी तैनात रहेंगे, ताकि सब पर नजर रखी जा सके.
कोटखाई में जिला स्तरीय कार्यकम के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी मोहित चावला ने बताया कि देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. उन्होंने खालिस्तान समर्थकों की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता, हम तैयार हैं. हर जगह पुलिस का कड़ा पहरा होगा, किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है. वहीं, शनिवार को पुलिस परेड के लिए अभ्यास किया गया.