शिमलाःकोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए राजधानी शिमला में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे से शिमला एंट्री प्वाइंट शोघी के पास पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है.
इस दौरान बाहरी क्षेत्र से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है और वाहनों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. खास कर बाहरी राज्यों से सब्जी, राशन व अन्य जरुरी सामान लाने वाली गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा रहा है. शिमला आने वाले सभी वाहनों की एंट्री भी की जा रही है.
वीरवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और जिला उपायुक्त ने शोघी बैरियर पर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने किसी भी व्यक्ति की जांच किए बगैर न जाने के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिमला में फिलहाल कोई भी कोरोना का मामला सामने नही आया है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.