हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला पुलिस ने 15 मोबाइल ढूंढ निकाले, वापस मिलते ही लोगों की मुस्कान लौटी - Shimla Police returned the lost mobiles

शिमला जिले से जिले में गायब हो रहे मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने 5 अप्रैल से 2 मई के बीच गायब हुए 15 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले. जैसे ही लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए थे तो लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की (Shimla Police returned the lost mobiles)थी. पुलिस ने मोबइल फोन लोगों को वापस दे दिए.

Shimla Police returned the lost mobiles to 15 people
शिमला पुलिस ने 15 मोबाइल ढूंढ निकाले

By

Published : May 3, 2022, 9:34 AM IST

शिमला:जिले में गायब हो रहे मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने 5 अप्रैल से 2 मई के बीच गायब हुए 15 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले. जैसे ही लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए थे तो लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की (Shimla Police returned the lost mobiles)थी. पुलिस ने मोबइल फोन लोगों को वापस दे दिए. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी का भी मोबाइल फोन अगर गुम हो जाता हो तो नजदीकी थाना या चौकी में शिकायत दर्ज जल्द कराए..

पुलिस लोगों की सहायता के लिए तैयार है. पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए 8894728034 वाट्सएप नंबर भी जारी किया है. इस नबंर पर भी लोग अपनी शिकायत करा सकते है. इससे पहले भी पुलिस ने कई लोगों के मोबाइल फोन बरामद किए है. पहले मोबाइल फोन गायब होने की काफी ज्यादा शिकायतें आती थी, लेकिन जब पुलिस ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया तो इसके बाद से अब शातिर भी ज्यादा मोबाइल फोन चोरी नहीं कर पा रहे.

पुलिस अब गायब हुए मोबाइल फोन के जल्द से ढूंढ निकाल लेती है.एसपी डॉ .मोनिका ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल को ढूंढने के लिए सखत कदम उठाए है. गायब हुए कई मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है. पुलिस की इस पर लगातार कार्रवाई जारी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details