शिमलाः जिला में सेब सीजन शुरू हो चुका है. यहां सेब की भरी गाड़ियां बाहरी राज्यों को जाएंगी. इसी को देखते हुए जिला पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बागवानों को परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.
जानकारी देते हुए एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने बताया कि सेब सीजन शुरू हो चुका है. काफी गाड़ियां सेब लेकर बाहरी राज्यों में जाएंगी. किसी तरह की परेशानियां लोगों को न आए इसके लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग 8894728012 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, व्यापार के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों की अवहेलना की शिकायत भी इस नंबर पर की जा सकती है.
एसपी ने कहा कि सेब ढोने वाली हर गाड़ी का पुलिस पंजीकरण जरूरी है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पंजीकरण की जानकारी भी ली जा सकती है. एसपी ने कहा की ठगी संबंधी मामलों पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता हो तो जारी हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.