हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की बस में मिली अफीम, शिमला पुलिस कर रही तहकीकात - बस में मिला नशा

शिमला पुलिस ने आईएसबीटी में चेकिंग के दौरान उत्तराखंड की बस (recovered opium from uttarakhand bus) से 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद की. इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है.

उत्तराखंड की बस में मिली अफीम
उत्तराखंड की बस में मिली अफीम

By

Published : Jun 3, 2022, 9:32 AM IST

शिमला:जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है.आए दिन नशा तस्कर तस्करी का नया तरीका अपना कर जिले में नशा सप्लाई कर रहे है. ताजा मामले में पुलिस ने शिमला आईएसबीटी में चेकिंग के दौरान उत्तराखंड की बस (recovered opium from uttarakhand bus) से 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हरिद्वार बस में मिल नशा:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार रात जब एसआईयू टीम चेकिंग पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही उत्तराखंड की बस में एक अज्ञात बैग पड़ा है.एसआईयू टीम आईएसबीटी के पास यूके -7 PA 3942 जोंकि हरिद्वार से आ रही थी उस को रोककर चेकिंग की तो 34/ 35 नंबर सीट के पास एक अज्ञात बैग मिला, जिसमें 2.995 किलोग्राम अफीम मिली.

पुलिस कर रही जांच: पुलिस ने आसपास लोगो से पूछताछ की ,लेकिन किसी को नही पता था कि बैग किसका और किसने रखा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं ,इससे पहले भी पुलिस ने बस से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है. एसपी शिमला डॉ .मोनिका ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब बस में चेकिंग की तो एक बैग मिला ,जिसमें 2.995 ग्राम अफीम थी. पुलिस जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें :NIA Arrest Case: अरविंद दिग्विजय नेगी को NIA कोर्ट से मिली जमानत, लश्कर को गोपनीय दस्तावेज लीक करने का था आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details