शिमला:जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है.आए दिन नशा तस्कर तस्करी का नया तरीका अपना कर जिले में नशा सप्लाई कर रहे है. ताजा मामले में पुलिस ने शिमला आईएसबीटी में चेकिंग के दौरान उत्तराखंड की बस (recovered opium from uttarakhand bus) से 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरिद्वार बस में मिल नशा:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार रात जब एसआईयू टीम चेकिंग पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही उत्तराखंड की बस में एक अज्ञात बैग पड़ा है.एसआईयू टीम आईएसबीटी के पास यूके -7 PA 3942 जोंकि हरिद्वार से आ रही थी उस को रोककर चेकिंग की तो 34/ 35 नंबर सीट के पास एक अज्ञात बैग मिला, जिसमें 2.995 किलोग्राम अफीम मिली.