हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: घर से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, छापेमारी में बड़ा जखीरा बरामद

अवैध नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. गुरुवार को शिमला पुलिस ने एक घर में दबिश (Shimla Police raided the house) देकर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी डॉ. मोनिका भुटूगंरू (SP Dr. Monika Bhutungru on illegal liquor business) ने मामले की पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर...

Shimla Police recovered illegal liquor
शिमला में अवैध शराब का कारोबार.

By

Published : May 5, 2022, 7:24 PM IST

Updated : May 6, 2022, 10:33 AM IST

शिमला: जिला शिमला में नशे का कारोबार (drugs smuggling in shimla) फैलता जा रहा है. शिमला में पुलिस और आबकारी विभाग (Shimla Police and Excise Department) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक घर में दबिश देकर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता (Shimla Police recovered illegal liquor) हासिल की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला के कोटखाई पुलिस थाना (Kotkhai Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है. यहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोटखाई के प्रेमनगर में एक घर में दबिश दी. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई. टीम घर पर दबिश देकर करीब 800 बोतल शराब और 60 बोतल बीयर बरामद की है. बताया जा रहा है कि घर से ही शराब का कारोबार चलाया जा रहा था.

आबकारी विभाग को लंबे वक्त से शराब की अवैध बिक्री (Shimla illegal liquor) की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई. गौरतलब है कि मंडी में इस साल की शुरुआत में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से हिमाचल में अवैध शराब के मामलों में पुलिस और आबकारी विभाग लगातार एक्शन मोड में है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस ने इस मामले में पुलिस थाना कोटखाई में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Dr. Monika Bhutungru on illegal liquor business) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घर में ही नशे का काम चल रहा था. पुलिस ने रेड मार कर शराब की खेप बरामद कर ली है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:शराब कांड मामलाः निष्कासित कांग्रेसी नेता के ठेकों से बरामद शराब की सैंपल की रिपोर्ट आई, हुआ बड़ा खुलासा

Last Updated : May 6, 2022, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details