हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC की बस में ला रहा था चिट्टे की खेप, पुलिस ने शोघी बाईपास पर दबोचा युवक - himachal pradesh news

सोमवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की सोलन से शिमला आ रही एक बस में नशे के सामान के साथ एक व्यक्ति सफर कर रहा है. शोघी बाईपास के पास जैसे ही बस पहुंची, शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक व्यक्ति दीक्षित शर्मा निवासी जुब्बल शिमला (Shimla police caught Chitta) से 10.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Shimla police caught Chitta
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 8, 2022, 5:32 PM IST

शिमला: जिला शिमला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 10.65 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता मिली है. उक्त आरोपी HRTC की बस में इस नशे के सामान को लेकर जा रहा था. सोमवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की सोलन से शिमला आ रही एक बस में नशे के सामान के साथ एक व्यक्ति सफर कर रहा है. शोघी बाईपास के पास जैसे ही बस पहुंची, शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक व्यक्ति दीक्षित शर्मा निवासी जुब्बल शिमला (Shimla police caught Chitta) से 10.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि अब आरोपी से (Drug smuggling in Himachal) पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो इस नशे के सामान को कहां लेकर जा रहा था. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त करेगी. डीएसपी डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर का कहना है कि नशे की खेप के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह एचआरटीसी की बस में इस नशे की खेप को लेकर शिमला आ रहा था. बालूगंज थाना में एफआईआर नंबर 197/22, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-नशे की लत में चोरी से भी नहीं गुरेज, किसी ने मां के गहने चुराए तो किसी ने पड़ोसी के घर में लगाई सेंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details