हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौपाल में पिकअप से 46 अवैध स्लीपर बरामद, चार लाख बताई जा रही कीमत - etv bharat himachal pradesh

शिमला के उपमंडल चौपाल में पुलिस ने अवैध लकड़ी के स्लीपर से लदी एक पिकअप को पकड़ा (Shimla Police caught illegal wooden pickup) है. पिकअप से लगभग 46 अवैध लकड़ी के स्लीपर बरामद किए गए है. बता दें, बाजार में इन स्लीपर की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही (illegal wooden pickup in Chaupal) है. पढ़ें पूरी खबर...

Shimla Police caught illegal wooden pickup
चौपाल में पिकअप से 46 अवैध स्लीपर बरामद, बाजार में चार लाख कीमत

By

Published : Jun 8, 2022, 1:20 PM IST

शिमला:जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में पुलिस ने अवैध लकड़ी के स्लीपर से लदी एक पिकअप को पकड़ा (Shimla Police caught illegal wooden pickup) है. पिकअप से लगभग 46 अवैध लकड़ी के स्लीपर बरामद किए गए है. बता दें, बाजार में इन स्लीपर की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगानी कार्रवाई अमल में लाई जा रही (illegal wooden pickup in Chaupal) है.

मामले की जानकारी फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पुरुषोत्तम ठाकुर ने पुलिस को दी थी कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे देवदार की लकड़ियों की अवैध तस्करी हो रही है. वहीं, सूचना के आधार पर उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ शवाला में पिकअप नंबर एचपी-63 ए-2149 को चेकिंग की. चेकिंग के दौरान उन्हें पिरअप से देवदार के 46 स्लीपर बिना अनुमति और बिना हैंबर निशान के ले जाया जा रहा था.

इस बारे में जब पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पिकअप में सवार गोपाल और नरेंद्र पीओ सरेन चौपाल को मौके पर गिरफ्तार किया. मामले की जांच एएसआई चमन लाल कर रहे हैं. शिकायत पर पीएस चौपाल पर केस एफआईआर नंबर 36/22 यू/एस 379, 34 आईपीसी और 41, 42 आईएफ एक्ट दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:वन विभाग के 15 अधिकारी और कर्मचारी चार्जशीट, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details