हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Drug Smuggler Arrested in Theog: पुलिस ने ठियोग में चिट्टे के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. नशे के खिलाफ पुलिस खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को शिमला पुलिस की स्पेशल टीम (Shimla Police Special Team) ने ठियोग में चेकिंग के दौरान प्रेम घाट चौक पर 2 अलग बसों से चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह ने मामले की पुष्टि (DSP Theog on Drug Smuggling) की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

shimla police arrested youth with chitta
पुलिस ने चिट्टे के साथ युवक को पकड़ा.

By

Published : Jan 2, 2022, 7:53 PM IST

ठियोग: ऊपरी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नए साल के जश्न में सप्लाई की जा रही नशे की खेप पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस लगातार नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. वहीं, ठियोग उपमंडल में इन दिनों पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि नशे का कारोबार खत्म किया सके. इसी मुहिम के तहत पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर ठियोग में नाकाबंदी की. इस दौरान शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SUI) ने ठियोग में 2 अलग अलग बसों से चेकिंग के दौरान 2 लोगों से चिट्टा (Police arrested two youths with chitta in Theog) पकड़ा है.

दिन के समय पुलिस ने ठियोग के प्रेम घाट में बस नंबर HP 25A 2993 जो चंडीगढ़ से रिकांगपिओ आ रही थी, उसमें 23 साल के युवक से 19.17 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया. युवक की पहचान सुमेश वर्मा के रूप में हुई है और निरमंड का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने चिट्टे के साथ युवक को पकड़ा.

ये भी पढ़ें:लक्कड़ बाजार-आईजीएमसी लिंक रोड धंसने से मार्ग अवरुद्ध, दर्जनों गाड़ियां फंसी

वहीं, एक अन्य मामले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ठियोग के ही प्रेम घाट में ही दिल्ली शिमला रोहड़ू बस (Delhi Shimla Rohru Bus) से एक युवक को 6.60 ग्राम चिट्टा पकड़ा. युवक का नाम रमन दत्त है जो रोहड़ू के पूजारली नंबर 2 का रहने वाला है. डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह ने मामले की पुष्टि (DSP Theog on Drug Smuggling ) करते हुए कहा कि दोनों के ऊपर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:DRUG SMUGGLER ARRESTED IN SIRMAUR: सिरमौर में नशे की खेप बरामद, चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details