ठियोग: ऊपरी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नए साल के जश्न में सप्लाई की जा रही नशे की खेप पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस लगातार नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. वहीं, ठियोग उपमंडल में इन दिनों पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि नशे का कारोबार खत्म किया सके. इसी मुहिम के तहत पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर ठियोग में नाकाबंदी की. इस दौरान शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SUI) ने ठियोग में 2 अलग अलग बसों से चेकिंग के दौरान 2 लोगों से चिट्टा (Police arrested two youths with chitta in Theog) पकड़ा है.
दिन के समय पुलिस ने ठियोग के प्रेम घाट में बस नंबर HP 25A 2993 जो चंडीगढ़ से रिकांगपिओ आ रही थी, उसमें 23 साल के युवक से 19.17 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया. युवक की पहचान सुमेश वर्मा के रूप में हुई है और निरमंड का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.