शिमला: जिले में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. ताजा मामले में राजधानी के शोघी बैरियर पर पुलिस (Police at Shoghi Barrier) ने तीन युवकों को 16.59 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. यह कामयाबी पुलिस को शोघी बैरियर पर गश्त के दौरान मिली है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब संकट मोचन, तारादेवी और शोघी क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी शोघी बैरियर के पास पुलिस ने गाड़ी नबंर एच.पी. 01 ए 6104 को चेकिंग के लिए रोकी. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ शुरू की तो सभी युवक घबरा गए. तभी पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं. ऐसे में पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो इस दौरान 16.59 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने इसके बाद युवकों को उसी समय पुलिस थाना बालूगंज (Police Station Baluganj) पहुंचाया.
युवकों की पहचान जवाल्दा रामपुर के रहने वाले गौरव, प्रेमनगर कुमारसैन के रहने वाले अशोक कुमार और जुब्बल के रहने वाले विशाल के तौर पर हुई है. बता दें कि पुलिस इन दिनों शिमला जिले में चिट्टे और चरस के साथ हर दूसरे या तीसरे दिन आरोपियों को पकड़ रही है. पुलिस मुख्य आरोपी के पास तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है.