हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता! शोघी में चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पुलिस मुहिम चला रही है बावजूद इसके ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नए मामले में शोघी बैरियर के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 3 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

police arrested three accused with chitta
शोघी में चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार.

By

Published : Aug 25, 2021, 6:09 PM IST

शिमला: जिले में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. ताजा मामले में राजधानी के शोघी बैरियर पर पुलिस (Police at Shoghi Barrier) ने तीन युवकों को 16.59 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. यह कामयाबी पुलिस को शोघी बैरियर पर गश्त के दौरान मिली है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब संकट मोचन, तारादेवी और शोघी क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी शोघी बैरियर के पास पुलिस ने गाड़ी नबंर एच.पी. 01 ए 6104 को चेकिंग के लिए रोकी. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ शुरू की तो सभी युवक घबरा गए. तभी पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं. ऐसे में पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो इस दौरान 16.59 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने इसके बाद युवकों को उसी समय पुलिस थाना बालूगंज (Police Station Baluganj) पहुंचाया.

युवकों की पहचान जवाल्दा रामपुर के रहने वाले गौरव, प्रेमनगर कुमारसैन के रहने वाले अशोक कुमार और जुब्बल के रहने वाले विशाल के तौर पर हुई है. बता दें कि पुलिस इन दिनों शिमला जिले में चिट्टे और चरस के साथ हर दूसरे या तीसरे दिन आरोपियों को पकड़ रही है. पुलिस मुख्य आरोपी के पास तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है.

डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शोघी बैरियर पर तीन युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा गया है. तीनों युवक सोलन की तरफ से आ रहे थे. पुलिस तीनों युवकों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग नशे की खेप कहां से ला रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे थे. अब इन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू पुलिस ने बरामद की 7 किलो 447 ग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:मंडी में बड़ी कार्रवाई, 506 ग्राम अफीम के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details