शिमला:जिला पुलिस नशेड़ियों के साथ ठगों को भी पकड़ रही है. ताजा मामले में 36 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने शातिर को चेन्नई से गिरफ्तार किया (Shimla Police arrested from Chennai)है. आरोपी की पहचान बालामुर्गन पशुपथी के तौर पर की गई यह पेरांबौर चेन्नई का रहने वाला है. 15 फरवरी को छोटा शिमला थाने में इसको लेकर मामला दर्ज हुआ था. आरोपी पर कर्नाटक और चेन्नई में फ्रॉड के कई मामले दर्ज है.
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी और उसके पार्टनर के नाम पर कई फ्रॉड कंपनियां रजिस्टर्ड है. मैकेंजी इन्फ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तेज सिंह और मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि शहर के पंथाघाटी स्थित कंपनी का कार्यालय और प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य करते है. दिसंबर 2021 को उन्हाेंने चेन्नई की एक कंपनी से ऑनलाइन 46 लाख का आर्डर किया था.