हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में बस सवार युवक से 7.92 ग्राम चिट्टा बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस - छानबीन में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला में एक युवक को पुलिस ने 7.92 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 20, 2021, 9:09 AM IST

शिमला:जिला शिमला में इन दिनों नशे का कारोबार चरम सीमा पर है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन इसके बाद भी नशे के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक युवक को 7.92 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम बालूगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पंजाब रोडवेज की बस में सवार होकर सोलन से शिमला आ रहा है और उसके पास नशे का सामान है. पुलिस ने टुटू मोड़ के पास बस को रोककर तलाशी ली. इस दौरान बस सवार युवक के पास से 7.92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का कहर! 7 NH समेत 382 सड़कों पर थमे वाहनों के पहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details