शिमला: साइबर सेल शिमला (cyber cell shimla) ने साइबर ठगी मामले में एक व्यक्ति को झारखंड के जामताड़ा (cyber thug arrested from jharkhand) से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अलीमुद्दीन अंसारी, पुत्र दुखन मियां, गांव मदनाडीह, थाना नारायणपुर, जामताड़ा झारखंड के तौर पर हुई है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पानी का बिल जमा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की थी. समस्या आने पर गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल की. शातिर ने उससे पेमेंट क्लियर करने के लिए एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाई. जिसके बाद उसके बैंक खाते से 1.53 लाख रुपये (Cyber fraud in himachal) निकाल लिए. शिकायत पर थाना बालूगंज ने पुलिस की विशेष टीम गठित की. पुलिस ने आरोपी की लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर जामताड़ा, झारखंड में दबिश देकर आरोपी को उक्त केस में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 60 हजार रुपये नकद, डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन मिला है.
ऐसी हुई थी ठगी:पुलिस को दी शिकायत में चरणजीव वर्मा, निवासी टाइप-1 ब्लॉक बी, सेट नंबर-3 प्रेस कॉलोनी, घोड़ा चौकी ने बताया कि उन्होंने उन्होंने पानी का बिल जमा करवाने के लिए मोहन वर्मा नाम के व्यक्ति को 828 रुपये दिए थे. यह राशि उन्होंने बैंक अकाउंट में जमा करवाई थी, जबकि ये राशि उनके अकाउंट में नहीं गई.
इसकी शिकायत ऑनलाइन मिले एक नंबर 9451330817 पर की. उनकी कॉल किसी विकास कुमार नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर 9933655337 पर ट्रांसफर हो गई. फोन सुनने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करें. उसने एनी डेस्क एप (any desk app) डाउनलोड किया. शिकायतकर्ता के अनुसार उसने मोबाइल पर आए कोड शातिर को बता दिया. इसके बाद उसके खाते से कुछ ही देर में 7 बार ट्रांजेक्शन हुई. उसके बैंक खाते से शातिरों ने 1,53,386 रुपये निकाल लिए.
ये भी पढ़ें: यूपी, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी रिपीट होगी सरकार ? क्या है इतिहास और मौजूदा हालात