शिमला:जिला शिमला में नशा तस्करी (drug smuggling in shimla) के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में पुलिस सतर्क हो गई है और नशा तस्करों पर पैनी नजर रख रही है जिला पुलिस आए दिन नशा तस्करों को बड़ी मात्रा में नशा के सामान के साथ पकड़ भी रही है पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया था जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा गया है.
शिमला में पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल (Shimla Police arrested drug smugglers) कसी है. इस वर्ष ढाई महीने में पुलिस ने 104 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे (Shimla Police arrested 104 drug smugglers) किया है. शिमला पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए 104 लोग, जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं, उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने दिल्ली व चंडीगढ़ से मुख्य आपूर्तिकर्ता को भी हिरासत में लिया गया, जिसमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल है.
पुलिस ने पिछले वर्ष के 46 केसों की अपेक्षा इस वर्ष कुल 65 अभियोग पंजीकृत किए हैं. इसमें पिछले वर्ष चरस के कुल 22 अभियोग की अपेक्षा इस वर्ष 23 अभियोग है, जिसमें 7.710 किलोग्राम 658 मिली ग्राम चरस बरामद की गयी है और 28 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. इसी तरह नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2021 के चिट्टे के 17 अभियोगों के मुकाबले इस वर्ष दोगुने से अधिक यानी 38 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, साथ ही 67 लोगों को हिरासत में लिया गया है.